एक नई सोच, एक नई धारा

आधे शहर के साथ साथ टीएमएच सहित अन्य अस्पताल में छाया अंधेरा

860c7d286fb31c112a84241d5ccf31c8b6e0f791378b27ac443c77c1e86ac9de.0

जमशेदपुर :- जमशेदपुर में टाटा स्टील, टाटा स्टील यूआइएसएल और टाटा पावर के बीच ग्रिड में आयी बड़ी गड़बड़ी के कारण अचानक से ब्लैक आउट हो गया. इस ब्लैक आउट के कारण टाटा स्टील के कई प्लांट, टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) की भी बिजली कट गयी. टाटा स्टील यूआइएसएल की ओर से बिजली को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

IMG 20240309 WA00281 1

बताया जाता है कि शाम करीब 7 बजे अचानक से पूरे शहर की बिजली कट गयी. हर एरिया के साथ साथ टीएमएच और टाटा मोटर्स अस्पताल समेत कई अस्पतालों की बिजली भी कट गयी. चूंकि, टाटा स्टील के भीतर और टाटा स्टील के टीएमएच समेत अन्य अस्पतालों में वैकल्पिक इंतजाम है, इस कारण तत्काल बिजली की सप्लाइ सामान्य हो गयी. कहां क्या गड़बड़ी है, इसको लेकर अभी अधिकारिक बयान आने का इंतजार किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया है कि बिजली जब कटी, तब जोरदार धमाका हुआ है और कंपनी में चिंगारी देखी गयी है. हालांकि, कंपनी की ओर से अब तक इसकी पुष्टि नहीं की गयी है कि ब्लैक आउट का कारण क्या है।

IMG 20240309 WA00271 1
IMG 20240309 WA00261 1