एक नई सोच, एक नई धारा

मानगो आदर्शनगर के बंद घर से दस लाख रुपए के सोने के आभूषण चोरी

IMG 20231228 WA0001
IMG 20231228 WA0000

जमशेदपुर : मानगो पोस्ट ऑफिस रोड के आदर्श नगर में रहने वाले जितेंद्र पांडे के घर से लगभग दस लाख रुपए के सोने के आभूषण चोरी हो गए । जितेंद्र पांडे ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दिया सूचना मिलते ही विकास सिंह जितेंद्र पांडे के घर पहुंचकर मामले की जानकारी प्राप्त कर विकास सिंह ने घटना की जानकारी मानगो थाना में दिया। (जारी…)

IMG 20231127 WA0013
IMG 20230625 WA00001

जितेंद्र पांडे ने बताया की दो दिन पूर्व वें अपने भाई इस्पलान बस्ती गए हुए थे । आप शाम को जब अपने घर लौटे तो उनका मुख्य दरवाजा बंद था बालकोनी का दरवाजा खुला हुआ था चोर कहां से प्रवेश किया समझ में नहीं आ रहा लेकिन जब कमरे में प्रवेश किया तो देख की अलमीरा खुला हुआ है अलमीरा के अंदर बना लॉकर को खोल कर लॉकर में रखें लगभग दस लाख रुपए के आभूषण डब्बे सहित गायब थे । अपनी जेवरात चोरी होता देख जितेंद्र पांडे की पत्नी मौके में बेहोश हो गई । जितेंद्र पांडे ने बताया मुख्य दरवाजे का ताला बंद रहने के बावजूद चोर अंदर कैसे प्रवेश कर गए समझ से परे हैं सूचना मिलने पर मौके में पहुंचे मानगो थाने की पुलिस मामले की जांच आरंभ कर दी।

IMG 20230802 WA00753