एक नई सोच, एक नई धारा

घाटशिला : फाइलेरिया की दवा खाने से दो दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे हुए बीमार

IMG 20240210 WA0024

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के पुराना बनकाटी गांव के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को फाइलेरिया की दवा खिलाने के बाद शनिवार को लगभग दो दर्जन बच्चे बीमार हो गए. बच्चों के बीमार होने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. तत्काल सभी बच्चों को अनुमंडल अस्पताल लाया गया.

IMG 20240102 WA00521

अनुमंडल अस्पताल की चिकित्सक डॉक्टर शिप्रा ने सभी का प्राथमिक उपचार किया. प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों की स्थिति सामान्य है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनूप कुमार धावडिया ने बताया कि दोपहर 2 बजे भोजन करने के बाद बच्चों को दवा दी गई. इसके आधे घंटे के अंदर बच्चों को उल्टी, सिर में चक्कर एवं घबराहट होने की शिकायत की. तत्काल सभी बच्चों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया.

IMG 20230708 WA00575

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरएन सोरेन ने कहा कि इस तरह का सिमटम होना स्वाभाविक बात है. वैसे भी कृमि की दवा खाने से हल्का सा चक्कर या उल्टी होने जैसी स्थिति उत्पन्न होती है. उन्होंने कहा कि या तो बच्चों में फैलेरिया का संक्रमण है या फिर कृमी होगा जिसके कारण बच्चे बीमार हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रखंड में कल 210 बूथ में लोगों को दवा दी गई है कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली. दवा को लेकर किसी भी तरह की अफवाह फैलाना गलत है.

IMG 20230802 WA00755