एक नई सोच, एक नई धारा

होली के दिन दोस्त ने की हत्या, हथियार सहित गिरफ्तार

n5952748481711570224450ab21203a639350cd7531309f8338dcd897d4ccd987484ee1e84c636e8767ffcc
n5952748481711570224450ab21203a639350cd7531309f8338dcd897d4ccd987484ee1e84c636e8767ffcc

साहिबगंज : जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के मंगलहाट मलाहीटोला निवासी पांडव मंडल हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी सुबेश मंडल को हथिया और ऑल्टो कार के साथ गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता में दी. पांडव मंडल की हत्या होली की पार्टी के दौरान पैसे के विवाद में हुई थी. 

IMG 20240309 WA0028 1
IMG 20240309 WA0027 1

एसडीपीओ ने बताया कि उसके दोस्त सुबेश मंडल ने ही उसे गोली मार दी थी. पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर सघन छापेमारी अभियान चला कर 24 घंटे के अंदर कांड का उद्भेदन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद किया है. हत्या प्रयुक्त ऑल्टो कार को भी जब्त कर लिया है. एसडीपीओ ने बताया कि सुबेश मंडल ने अपने दोस्त पांडव मंडल के नाम से बैंक से लोन लेकर मुर्गी फार्म खोला था.

IMG 20240309 WA0026 1

40 हजार रुपए के लिए दोनों के बीच विवाद चल रहा था. होली की पार्टी के बाद दोनों कार में बैठकर गाना सुन रहे थे. इसी दौरान सुबेश ने पांडव मंडल को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. छापेमारी दल में पुलिस इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा, थाना प्रभारी गुलाम सरवर, एसआई पंकज कुमार दुबे, बिट्टू कुमार साहा, नितेश कुमार पांडे, ददन कुमार साहा आदि शामिल थे.