एक नई सोच, एक नई धारा

साईं भक्त वृंदा ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क हेल्थ चेक-अप कैंप का हुआ सफल आयोजन

1002148177

जमशेदपुर : सामाजिक सरोकार एवं जनकल्याण की भावना को साकार करते हुए आज “साईं भक्त वृंदा ट्रस्ट” के तत्वावधान में एक निःशुल्क हेल्थ चेक-अप कैंप का सफल आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्गों, विशेषकर जरूरतमंदों को नि:शुल्क एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करना रहा।

1002148177

इस पुनीत आयोजन में हेल्प क्रॉस सोसाइटी, एस.जी. हाई हॉस्पिटल, सेंट जॉन एम्बुलेंस (रेड क्रॉस सोसाइटी से एफिलिएटेड) सहित कई प्रतिष्ठित संस्थाओं का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य व्यक्तियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता ने कार्यक्रम को और अधिक सार्थक एवं प्रभावशाली बनाया।

1002148257

कार्यक्रम में साईं भक्त वृंदा ट्रस्ट की ओर से समिति के प्रमुख सदस्य देवाशीष दास, आनंद कुमार, ई. कांता राव, शक्ति प्रसाद, विनय कुमार, एन.बी. चक्रवर्ती सहित अन्य पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी अनिशा सिन्हा जी की विशेष भूमिका उल्लेखनीय रही, जिन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन, समन्वय एवं जनजागरूकता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके अतिरिक्त उमेश, सोनू, टिंकू, सुधीर, शेखर, किशोर, मलाई दत्ता, शैलेन्द्र कुमार दत्ता सहित सभी पदाधिकारी, सहयोगी एवं स्वयंसेवक पूरे उत्साह, समर्पण और सेवा-भाव के साथ उपस्थित रहे।

1002148521

आयोजकों ने जानकारी दी कि भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितकारी एवं स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाई जा सकें। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी सहयोगी संस्थाओं, पदाधिकारियों, स्वयंसेवकों एवं उपस्थित नागरिकों के प्रति साईं भक्त वृंदा ट्रस्ट ने हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।

1002148551