एक नई सोच, एक नई धारा

लाल बिल्डिंग चौक से बांग्लादेश के खिलाफ़ निकला पैदल मार्च, पुतला दहन किया गया

1002156087

जमशेदपुर : जब इंसानियत रोई, तब सड़कों पर उतरा जनसैलाब बांग्लादेश में निर्दोष हिंदुओं की हत्या की खबरों ने आज लोगों के दिलों को झकझोर दिया। यही दर्द और पीड़ा लाल बिल्डिंग चौक से स्टेशन तक निकले पैदल मार्च में साफ दिखाई दी, जहाँ हर कदम के साथ न्याय की आवाज़ और तेज़ होती गई।

1002156087

हाथों में तख्तियाँ, आँखों में आक्रोश और दिलों में संवेदना लिए लोगों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। भावनाओं का सैलाब तब और गहरा हो गया जब अत्याचार के विरोध में प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया। यह सिर्फ विरोध नहीं था, बल्कि उन मासूम जिंदगियों के लिए उठी एक करुण पुकार थी, जिनकी आवाज़ दबा दी गई।

प्रदर्शन में वेद प्रकाश तिवारी, अंकित सिंह, डब्लू पाण्डे, सुरेश पांडे, कृपा शंकर तिवारी, संतोष, अजीत, रवि सिंह, भाजपा वरिष्ठ नेता श्री हृदय आनंद तिवारी, दीपक झा, अनिल यादव, दिनेश, पिंटू सिंह, आदि सिंह, दीपक वर्मा सहित अनेक युवा संगठनों के लोग मौजूद रहे।

वक्ताओं ने कहा कि धर्म के नाम पर बहता खून किसी एक देश की समस्या नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की संवेदनशीलता की परीक्षा है। भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भावपूर्ण अपील की गई कि वे आगे आएँ और बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करें। प्रदर्शन शांत रहा, लेकिन संदेश बहुत गहरा था—अब चुप रहना पाप होगा।