एक नई सोच, एक नई धारा

मानगो में RO प्लांट में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पायी काबू

1002138565

जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-33 स्थित एक आरओ (रिवर्स ऑस्मोसिस) प्लांट में गुरुवार देर शाम अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि प्लांट परिसर में खाना बनाने के दौरान यह हादसा हुआ. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में प्लांट के अंदर रखा अधिकांश सामान उसकी चपेट में आ गया. आग की लपटें और धुएं का गुबार उठता देख आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई.

1002138565

स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और झारखंड अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया. आग विकराल रूप ले चुकी थी, जिसके कारण दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान मानगो थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद रही और स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी रही.

आरओ प्लांट की देखरेख करने वाले टिंकू ने बताया कि वह प्लांट परिसर में खाना बना रहा था. उसी दौरान पास में रखे कपड़े और बेडशीट में अचानक आग लग गई. आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन वह तेजी से फैलती चली गई. जब तक कुछ समझ पाता, तब तक आग ने पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया.

इस आगजनी की घटना में पानी की कई जार, मोटर, पाइप, बिजली के उपकरण समेत अन्य जरूरी सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गए. टिंकू के अनुसार, इस हादसे में करीब चार से पांच लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि औद्योगिक और व्यावसायिक परिसरों में अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग लगने के वास्तविक कारणों की विस्तृत पड़ताल की जा रही है.