एक नई सोच, एक नई धारा

परिवार बुलाए ,मतदान बढ़ाएं बीपीएम प्लस टू बर्मामाइंस में मतदाता जागरूकता अभियान।

IMG 20240425 WA0013
IMG 20240425 WA0009

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त ने 25 अप्रैल को सभी विद्यालयों में विशेष पैरंट टीचर मीटिंग किया जाना था इसके आलोक में बीपीएम प्लस टू उच्च विद्यालय में आज पैरंट टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीडीसी मनीष कुमार विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार एवं जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार पांडे मौजूद थे। एवं कार्यक्रम की शुरुआत डीडीसी मनीष कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की एवं मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर बच्चों ने नुक्कड़ नाटक भी प्रयोग किया। कार्यक्रम में माध्यमिक का परीक्षा में सफल हुए विद्यालय के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिसमें की पहला स्थान अभिषेक कुमार एवं दूसरा स्थान नंदिनी और तीसरा स्थान सागर कुमार को प्राप्त हुआ। वही विद्यालय की प्रधानाचार्य रंजीता गांधी ने बताया की माध्यमिक परीक्षा में सफल हुए अभिषेक कुमार ने विद्यालय का नाम रोशन किया है।
एक कदम बढ़ाएंगे वोट देकर आएंगे
मौके पर उपस्थित करनदीप सिंह, कुमुद ठाकुर, नायक, गौरी ,वेरोनिका, जितेंद्र , रितु , मोना, अंजू वह अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थीं

IMG 20240425 WA0011
IMG 20240309 WA0028
IMG 20240309 WA0027
IMG 20240309 WA0026