
नई दिल्ली : इग्नू जनवरी 2024 शैक्षिक सत्र के नामांकन की तिथि अब 29 फरवरी तक विस्तृत कर दी गई है। उक्त जानकारी इग्नू के को-ऑर्डिनेटर डॉ. ब्रजेश कुमार ने दी। डॉ. ब्रजेश ने बताया कि पूर्व में यह तिथि 15 फवरी थी। अब इसे 29 फरवरी किया गया है। इससे वैसे छात्र जो सत्र में नामांकन नहीं करा पाए हैं, उन्हें एक अवसर मिलेगा। ज्यादा से ज्यादा संख्या में विद्यार्थी नामांकन कराएं। इसके तहत एमएससी के विज्ञान विभाग में भौतिकी, रसायन शास्त्र, जंतू विज्ञान, बायो कैमेस्ट्री का भी नामांकन शुरू है।


