एक नई सोच, एक नई धारा

भारत निर्वाचन आयोग की टीम का झारखंड दौरा, सभी जिलों के डीसी के साथ करेगी बैठक, चुनाव की तैयारियों की होगी समीक्षा

n5399905901695358453746f82e4394ca68c625da8bd0cb16709de9f0df0e780085c175819f33b0ab293aee

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की टीम झारखंड आयी हुई है. टीम आज दिन भर तैयारियों की समीक्षा करेगी. रांचीः भारत निर्वाचन आयोग की टीम झारखंड दौरे पर है. वो गुरुवार रात यहां पहुंची है. आज टीम दिन भर लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक करेगी. जिसमें राज्य से सभी जिलों के डीसी अपना प्रजेंटेशन देंगे.

IMG 20230920 WA0008

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव आयोग की तैयारी चल रही है. आयोग की टीम राज्यों का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा कर रही है. इसी के तहत चुनाव आयोग का एक दल झारखंड में है. आज रांची के एक होटल में बैठक है. जिसमें मतदाता सूची पुनरीक्षण से लेकर चुनाव की तैयारियों के बारे में जानकारी ली जाएगी.

IMG 20230708 WA00573

चुनाव आयोग का यह दौरा काफी अहम है. आज होने वाली बैठक में जिलावार प्रजेंटेशन होगा. जिसमें उन जिलों के डीसी मतदाता सूची पुनरीक्षण के बारे में बताएंगे. इसके अलावा तैयारियों की समीक्षा करेंगे. कहा जा रहा है कि आयोग के अधिकारी फील्ड विजिट भी कर सकते हैं. पहले चुनाव आयोग का दौरा 16 और 17 अगस्त को प्रस्तावित था, लेकिन किसी कारण से स्थगित हो गया था. बैठक में चुनाव से जुड़े कुछ बुकलेट्स का विमोचन भी किया जा सकता है.

AddText 09 19 03.49.44 1

बता दें कि बैठक आज(22 सितंबर) सुबह 10 बजे से होगी. इसमें भारत निर्वाचन आयोग के सीनियर डिप्टी कमिश्नर डॉक्टर धर्मेंद्र शर्मा के साथ-साथ डिप्टी कमिश्नर नीतेश व्यास, मनोज कुमार साहु, प्रिंसिपल सेक्रेट्री अरविंद आनंद, अंडर सेक्रेट्री तनुज कुमारी और सेक्शन ऑफिसर देवश कुमार मौजूद रहेंगे. बैठक में पूर्वी सिंहभूम के डीसी मंजूनाथ भजंत्री शामिल नहीं होगे, उन्हें आयोग ने चुनावी कार्यों से अलग रखने का निर्देश दे रखा है, उनकी जगह कोई और पदाधिकारी शामिल होगा.

IMG 20230802 WA00752