एक नई सोच, एक नई धारा

अफगानिस्तान में धरती कांपने से मची तबाही, भूकंप से अब तक 320 लोग मरे

n54510953816967037733560297ee151777dd829648417dbbe78fdd6a0deaa5b562ae4f30e49adcc1d102c5

काबुल : अफगानिस्तान में भूकंप के ताबड़तोड़ कई झटकों से चारों ओर तबाही का आलम है. पश्चिमी अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंप से मरने वालों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में 6.3 तीव्रता के कई भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 320 हो गई और सैकड़ों घायल बताए जा रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र ने यह जानकारी दी है. वहीं, अफगानिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुल्ला जान ने बताया कि हेरात में जेंदा जान जिले के चार गांवों को भूकंप और झटकों से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं. (जारी…)

IMG 20231001 WA0000

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि 6.3 तीव्रता के झटके आए. भूकंप का केंद्र हेरात शहर से 40 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था. बाद में भी 5.5 तीव्रता का झटका आया. सर्वेक्षण की वेबसाइट पर पोस्ट किया गया एक नक्शा इस क्षेत्र में सात भूकंपों का संकेत देता है. हेरात शहर के निवासी अब्दुल समदी ने कहा, ‘लोग अपने घरों से बाहर निकल गए हैं. घर, कार्यालय और दुकानें सभी खाली हैं. आगे और झटके आने की आशंका है.’ समदी ने कहा, ‘मैं और मेरा परिवार अपने घर के अंदर थे. मुझे भूकंप महसूस हुआ.’ समदी ने कहा कि उनका परिवार शोर मचाने लगा और बाहर निकल गया और वापस अंदर जाने से डर रहा है. (जारी…)

IMG 20230708 WA00573
AddText 09 19 03.49.44

टेलीफोन लाइन ठप हो जाने के कारण प्रभावित क्षेत्रों से सटीक विवरण प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में हेरात शहर में सैकड़ों लोग अपने घरों और कार्यालयों के बाहर सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं. हेरात प्रांत की सीमा ईरान से लगती है. स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, भूकंप आसपास के फराह और बदगीस प्रांतों में भी महसूस किया गया. (जारी…)

IMG 20230802 WA00752

तालिबान द्वारा नियुक्त आर्थिक मामलों के उप प्रधानमंत्री अब्दुल गनी बरादर ने हेरात और बदगीस में भूकंप में मारे गए लोगों और घायलों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. बता दें कि इससे पहले पिछले साल जून 2022 में पूर्वी अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसमें कई मकान जमींदोज हो गए थे. यह भूकंप अफगानिस्तान में दो दशकों में सबसे भीषण था, जिसमें कम से कम 1,000 लोग मारे गए और लगभग 1,500 लोग घायल हो गए थे.