एक नई सोच, एक नई धारा

अनियंत्रित होकर ढाबे में घुसा डंपर, जलने के कारण खलासी की दर्दनाक मौत, जाने पूरी खबर

n5437034781696357382758c69126d5088b4f9a0918dce61a8b04811174d27fd424e08851617eb13f5f3007

इटावा : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के जसवंतनगर में नेशनल हाईवे पर गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर को बचाने के चलते डंपर अनियंत्रित होकर एक होटल में घुस गया। इससे डंपर का डीजल टैंक फट गया और भीषण आग लग गई। हादसे में खलासी की जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चालक को पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया है। यहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। चालक और खलासी दोनों सगे भाई हैं। (जारी…)

IMG 20231001 WA0000

आग से होटल और वहीं पास में खड़ा स्कूटी से लदा कंटेनर चपेट में आ गया। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने करीब एक घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एक डंपर फिरोजाबाद से इटावा की ओर जा रहा था। मलाजनी के पास दुर्गा होटल के सामने पहुंचा, तभी गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर को बचाने के कारण डंपर ट्रैक्टर से टकराता हुआ दुर्गा होटल में घुस गया।

डीजल टैंक फटने से लगी आग

IMG 20230708 WA00573

इससे डंपर का डीजल टैंक फट गया और उसमें भीषण आग लग गई। साथ ही, होटल भी आग की चपेट में आ गया। इस भयानक हादसे से पुलिस प्रशासन ने यातायात को कुछ समय के लिए रोक दिया। इसी बीच डंपर से निकली आग की लपटों से सड़क पर खड़े एक स्कूटी से भरे कंटेनर ने भी आग पकड़ ली।

चालक ने कूदकर बचाई जान

AddText 09 19 03.49.44

कंटेनर में 42 स्कूटी लदी हुई थीं। इसी बीच दमकल की चार गाड़ियां हादसा स्थल पर पहुंच गई और आग बुझाना शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद डंपर, होटल व स्कूटी से भरे कंटेनर पर लगी आग पर काबू पाया जा सका। हादसे में चालक आमोद कुमार (23) पुत्र शेषपाल निवासी फिरोजाबाद कूदकर बच गया।

डंपर में फंसने के कारण खलासी नहीं निकल सका

IMG 20230802 WA00752

वहीं, उसका खलासी भाई बसंत कुमार (22) उसकी डंपर में फंसने के कारण बुरी तरह जलकर मौत हो गई। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस प्रशासन को मिली मौके पर सीओ अतुल प्रधान व प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी मय फोर्स के पहुंच गए। चालक को अपने पुलिस वाहन में बैठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।