एक नई सोच, एक नई धारा

घरेलू विवाद के कारण युवती ने फिनाइल पीकर की आत्महत्या का प्रयास

n578730560170661275600622ab3fa8b370c2168542205f2cd8afa36cdd5a918b163140bf95660215125cfa
n578730560170661275600622ab3fa8b370c2168542205f2cd8afa36cdd5a918b163140bf95660215125cfa

जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बाबूडीह निवासी सरस्वती देवी ने पारिवारिक विवाद के कारण फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया. तबीयत बिगड़ने पर पति संजय तियु ने सरस्वती को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. वहां उसका इलाज चल रहा है. (जारी…)

AddText 01 26 10.39.52
AddText 01 26 10.45.25
AddText 01 26 10.15.19

पति संजय ने बताया कि वे लोग सिदगोड़ा के बाबूडीह में रहते है. सरस्वती का किसी से कोई विवाद नहीं हुआ था. घर के काम को लेकर अक्सर मां और बहन से बकझक होती थी. मंगलवार को भी घरेलू काम को लेकर बकझक हुई जिसके बाद गुस्से में आकर सरस्वती ने घर पर रखा फिनाइल पी लिया. फिलहाल सरस्वती की स्थिति बेहतर बताई जा रही है.

AddText 01 26 10.51.27
IMG 20240102 WA0052 1
IMG 20230708 WA00574 1
IMG 20230802 WA00754 1