
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बाबूडीह निवासी सरस्वती देवी ने पारिवारिक विवाद के कारण फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया. तबीयत बिगड़ने पर पति संजय तियु ने सरस्वती को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. वहां उसका इलाज चल रहा है. (जारी…)



पति संजय ने बताया कि वे लोग सिदगोड़ा के बाबूडीह में रहते है. सरस्वती का किसी से कोई विवाद नहीं हुआ था. घर के काम को लेकर अक्सर मां और बहन से बकझक होती थी. मंगलवार को भी घरेलू काम को लेकर बकझक हुई जिसके बाद गुस्से में आकर सरस्वती ने घर पर रखा फिनाइल पी लिया. फिलहाल सरस्वती की स्थिति बेहतर बताई जा रही है.



