एक नई सोच, एक नई धारा

बुंडू टोल प्लाजा पर 2 बार टैक्स कटने से गाड़ी चालकों की बढ़ रही परेशानी, बहस में लगता जाम

c2eb1fe2e76c410cffa0641bc00e5e57b86fba63209977ec08ce44b18e1ae75c.0

झारखंड : जमशेदपुर से राँची जाने के क्रम में बुंडू स्थित टोल प्लाजा से गुजरने वाले यात्रियों को अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नेशनल हाईवे 33 (NH33) स्थित इस टोल प्लाजा से गुजरने वाले यात्रियों के फास्टैग से एक बार की जगह 2 बार पैसे कट रहे हैं और टोल प्लाजा में पूछे जाने पर कोई समाधान भी नहीं किया जाता, उल्टा जनता से बहस किया जाता है, जिसकी वजह से जाम भी लग जाती है।

IMG 20230521 WA0002


यात्रियों से बात करने पर यह बात सामने आई है कि इस तरह की घटना ज्यादातर आईसीआईसीआई बैंक के फास्टैग से होता है। इन सब से पीड़ित एक यात्री ने बताया कि उनका इस रूट पर आना जाना होता रहता है और अक्सर 2 बार पैसे कट जाते हैं। कभी कभी तो तुरंत और कभी कभी यहाँ से निकलने के 1-2 घण्टे बाद कटते हैं। टोल प्लाजा या बैंक में शिकायत करने पर भी कोई फायदा नहीं होता है। आखिर दो बार टैक्स हम क्यों दें। 1033 पर भी शिकायत करने के बाद कोई समाधान अब तक नहीं हो पाया है, सब कुछ राम भरोसे ही चल रहा। आम जनता को होने वाली तकलीफ पर किसी का भी ध्यान नहीं ।