एक नई सोच, एक नई धारा

झारखंड में हुआ डीएसपी – एसडीपीओ का तबादला, देखें लिस्ट

राँची : झारखंड सरकार ने 127 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले के बाद अब 96 पुलिस पदाधिकारियों की भी ट्रांसफर-पोस्टिंग कर दी है. अमित कुमार को रांची सदर का डीएसपी बनाया गया है. वह खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) थे. पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी के डीएसपी प्रमोद मिश्रा को हटिया का डीएसपी बना दिया गया है. वहीं स्पेशल ब्रांच के पुलिस उपाधीक्षक कुमार वेंकटेश रमन का ट्रांसफर करते हुए उन्हें रांची का सिटी डीएसपी बनाया गया है. नगर उंटारी के डीएसपी प्रमोद कुमार केशरी अब रांची के ट्रैफिक डीएसपी होंगे. झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. जिन पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है, उसकी पूरी लिस्ट यहां देखें.

DSP SDPO Posting 31 Jan 2024 08 23 181 pdf