एक नई सोच, एक नई धारा

आदित्यपुर: ईमली चौक पर ‘सड़क सुरक्षा’ का संदेश; नुक्कड़ नाटक और काउंसलिंग के जरिए वाहन चालकों को किया गया जागरूक

1002271072

आदित्यपुर/सरायकेला: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 (1 जनवरी से 31 जनवरी) के तहत मंगलवार को आदित्यपुर के ईमली चौक पर एक व्यापक सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) गिरिजा शंकर महतो के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील बनाना था।

1002271072

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं

  • नुक्कड़ नाटक का मंचन: कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिना हेलमेट व लाइसेंस के वाहन चलाने और असुरक्षित ड्राइविंग के गंभीर परिणामों को जीवंत रूप में प्रदर्शित किया।
  • विधिक एवं दंडात्मक जानकारी: डीटीओ ने वाहन चालकों को ‘हिट एंड रन’ के नए विधिक प्रावधानों, ‘गुड समैरिटन’ (नेक मददगार) कानून और मोटरयान अधिनियम के तहत लगने वाले जुर्मानों की सरल भाषा में जानकारी दी।
  • ऑन-द-स्पॉट कार्रवाई: जागरूकता के साथ-साथ नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों की मौके पर ही काउंसलिंग की गई और कई वाहनों का ऑनलाइन चालान भी काटा गया।

जागरूकता रथ और सूचनात्मक प्रचार

​सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन (जागरूकता रथ) ने गम्हरिया और आदित्यपुर के विभिन्न रिहायशी व औद्योगिक क्षेत्रों का भ्रमण किया।

  • पंपलेट वितरण: टीम द्वारा राहगीरों और वाहन चालकों के बीच सुरक्षा नियमों और दंडात्मक प्रावधानों से संबंधित हजारों सूचनात्मक पत्रक बांटे गए।
  • ओवरलोडिंग पर लगाम: विशेष रूप से ओवरलोडेड मालवाहक वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर उन्हें दुर्घटनाओं के जोखिम के प्रति आगाह किया गया।