Site icon

आदित्यपुर: ईमली चौक पर ‘सड़क सुरक्षा’ का संदेश; नुक्कड़ नाटक और काउंसलिंग के जरिए वाहन चालकों को किया गया जागरूक

आदित्यपुर/सरायकेला: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 (1 जनवरी से 31 जनवरी) के तहत मंगलवार को आदित्यपुर के ईमली चौक पर एक व्यापक सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) गिरिजा शंकर महतो के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील बनाना था।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं

जागरूकता रथ और सूचनात्मक प्रचार

​सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन (जागरूकता रथ) ने गम्हरिया और आदित्यपुर के विभिन्न रिहायशी व औद्योगिक क्षेत्रों का भ्रमण किया।

Exit mobile version