एक नई सोच, एक नई धारा

सरस्वती पूजा को लेकर धनबाद पुलिस के सख्त निर्देश: डीजे पर पूर्ण रोक, रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बंद

DJ 1768825680890

धनबाद: आगामी सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और अनुशासित तरीके से संपन्न कराने के लिए धनबाद पुलिस ने कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। एसएसपी प्रभात कुमार ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

1002300882

​प्रमुख दिशा-निर्देश और पाबंदियां:

  • डीजे पर पूरी तरह रोक: पूजा और मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। नियम तोड़ने पर न केवल आयोजकों, बल्कि डीजे संचालकों पर भी कार्रवाई होगी।
  • रात 10 बजे के बाद सन्नाटा: रात्रि 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर या तेज संगीत बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही, अश्लील या आपत्तिजनक गाने बजाने पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
  • जबरन चंदा वसूली पर कार्रवाई: पुलिस ने चेतावनी दी है कि सरस्वती पूजा के नाम पर राहगीरों को रोककर या दबाव बनाकर चंदा मांगना दंडनीय अपराध माना जाएगा। चंदा पूरी तरह स्वैच्छिक होना चाहिए।
  • सड़कों पर पंडाल निर्माण प्रतिबंधित: यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने और दुर्घटनाओं से बचने के लिए बीच सड़क पर पूजा पंडाल बनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • नशाखोरी और हुड़दंग पर नजर: पूजा पंडालों के आसपास शराब या किसी भी प्रकार का नशा करने वालों के खिलाफ पुलिस विशेष अभियान चलाएगी। पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

​सुरक्षा के इंतजाम:

​शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें की जा रही हैं। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और नियमित गश्त (पेट्रोलिंग) की व्यवस्था की गई है।

​पुलिस ने सभी पूजा समितियों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और ज्ञान व विद्या के इस पर्व को सादगी और शालीनता के साथ मनाएं।