Site icon

सरस्वती पूजा को लेकर धनबाद पुलिस के सख्त निर्देश: डीजे पर पूर्ण रोक, रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बंद

DJ 1768825680890

धनबाद: आगामी सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और अनुशासित तरीके से संपन्न कराने के लिए धनबाद पुलिस ने कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। एसएसपी प्रभात कुमार ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

​प्रमुख दिशा-निर्देश और पाबंदियां:

​सुरक्षा के इंतजाम:

​शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें की जा रही हैं। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और नियमित गश्त (पेट्रोलिंग) की व्यवस्था की गई है।

​पुलिस ने सभी पूजा समितियों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और ज्ञान व विद्या के इस पर्व को सादगी और शालीनता के साथ मनाएं।

Exit mobile version