एक नई सोच, एक नई धारा

एनजीटी की रोक के बावजूद स्थानीय स्तर पर सेटिंग-गेटिंग कर शहर में बालू का खेल जारी

n6189275251719119884924b2505baa62c36259da75d362ca94ab321add2242e645d2efe332a0bde33b2507

एनजीटी की रोक के बावजूद स्थानीय स्तर पर सेटिंग-गेटिंग कर शहर में बालू का खेल चल रहा है. धालभूम एसडीओ पारुल सिंह द्वारा गुरुवार देर रात से शुक्रवार सुबह तक की गयी औचक छापेमारी में यह खुलासा हुआ.जिसमें अलग-अलग स्थानों से हाइवा व बालू से भरे 407 ट्रक जब्त किये गये. इधर, एमजीएम थाने में बीती रात और शुक्रवार की सुबह सिदगोड़ा थाने में एक-एक वाहन को सुपुर्द कर हाइवा मालिक और चालक के खिलाफ खनन अधिनियम और एनजीटी के आदेश की अवहेलना का मामला दर्ज कराया गया है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात वह गालूडीह की ओर से एनएच-33 के नीचे रेतीले हाईवे (जेएच05सीयू 11113) से एमजीएम थाना क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था तभी एसडीओ ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया, जबकि अहले सुबह उसे पकड़ लिया गया. सिदगोड़ा थाना अंतर्गत नदी घाट से एसडीओ ने हाईवा (जेएच05सीयू 11113) 407 ट्रक (जेएच05एटी 5720) को बालू लोड करते हुए पकड़ा. छापेमारी के दौरान ट्रक चालक व अन्य मजदूर अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक छोड़ कर भाग गये. शहर और शहर से सटे हाइवे इलाकों में अवैध रेत कारोबार की खबरें आ रही थीं. बीती रात औचक छापेमारी में दो वाहन जब्त किये गये. दोनों वाहनों के मालिक व अन्य के खिलाफ अलग-अलग थाने में मामला दर्ज किया गया है.

IMG 20240309 WA00281
IMG 20240309 WA00271
IMG 20240309 WA00261