राष्ट्रपति के झारखंड आगमन और कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा- व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. सुरक्षा-व्यवस्था की मॉनिटरिंग सीनियर आइपीएस अधिकारी करेंगे. इसके साथ ही अलग- अलग जिलों में स्थानीय पुलिस स्तर से पुलिस अफसर और जवानों की तैनाती की जायेगी. पुलिस मुख्यालय ने 74 डीएसपी की प्रतिनियुक्ति से संबंधित आदेश दिया है. कार्यक्रम और आगमन को लेकर रांची जिला में 17 डीएसपी की तैनाती होगी. राष्ट्रपति का कार्यक्रम 28,29 और 30 दिसंबर को निर्धारित है. रांची, जमशेदपुर और सरायकेला में यह प्रतिनियुक्त 26 दिसंबर से होगी, जबकि यह प्रतिनियुक्त 28 दिसंबर से कार्यक्रम समाप्ति तक के लिए की गयी है.

जमशेदपुर जिला में कार्यक्रम को लेकर 20 डीएसपी की तैनाती होगी. सरायकेला- खरसावां में 12 डीएसपी की तैनाती होगी, जबकि गुमला जिला में कार्यक्रम समाप्ति तक के लिए 24 डीएसपी की तैनाती की गयी है.
पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के अनुसार राष्ट्रपति के आगमन को लेकर अतिरिक्त पुलिस अफसरों की प्रतिनियुक्ति को लेकर जोनल आइजी की ओर से प्रस्ताव तैयार कर पुलिस मुख्यालय को भेजा गया था, जिसके आधार पर पुलिस मुख्यालय ने उक्त 74 डीएसपी की प्रतिनियुक्ति संबंधित जिलों में की है.










