एक नई सोच, एक नई धारा

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर परसुडीह युवक से ठगी, एसएसपी से की शिकायत

1002102673

जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह मकदुमपुर निवासी मो इरफान मलिक को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है, जहां पीड़ित ने सोमवार को एसएसपी से गुहार लगाते हुए न्याय दिलाने की मांग की है. इसे लेकर युवक ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञात हो कि 23 सितंबर को मो इरफान द्वारा एजेंट शकील उर्फ प्याजू के जरीये दुबई भेजने के लिए 70 हजार रुपये लिये गये थे. बाद में इरफान को पता चला कि वहां कंपनी दुबई भेजकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करती है. वहां उनसे सप्लायर का काम कराया जाता है, जिसके बाद इरफान वहां जाने से मना कर देता है और उस एजेंट को पैसा लौटाने की बात करता है.

परंतु वह पैसा नहीं लौटाता है और टालमोटल करता रहता है. अत्यधिक दबाव बनाने पर झुठे केस में फसा देने की धमकी देता है. उन्होंने बताया कि उनकी दफ्तर मकदुमपुर में स्थित है, जहां इरफान का इंटरव्यू भी लिया गया और एक माह बाद दुबई भेजने की बात की गयी. फिलहाल मकदुमपुर के युवक ने शिकायत की है और जांच कर उनके पैसे लौटाने की मांग की है.

1002102673