जमशेदपुर : पारडीह स्थित श्राची ग्रीन्स के मालिक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए चंदन कुमार ने आजादनगर थाना में लिखित शिकायत की है. शिकायत में चंदन ने बताया है कि उन्होंने 22 फरवरी 2022 को श्राची रियालिटी प्राइवेट लिमिटेड में एक फ्लैट बुक कराया था. इस दौरान बिल्डर ने साल 2023 में फ्लैट देने के वादा किया था. ईई

वहीं साल 2025 में फ्लैट की रजिस्ट्री करना का भी वादा किया था पर अब तक बिल्डर द्वारा फ्लैट नहीं दिया गया है. बुकिंग कैंसिल करने पर पैसों की मांग की जाती है. फ्लैट ना मिलने की संभावना को देखते हुए बुकिंग कैंसिल कर दी जिसके बाद बिल्डर ने 1,31,178 रुपये काटकर बाकी रुपये वापस किए. अब बिल्डर पैसे वापस करने में आना-कानी कर रहा है.

