एक नई सोच, एक नई धारा

एसडीएसएम ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में चंचल भाटिया ने रक्तदान किया और रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया

IMG 20240625 WA0013
IMG 20240625 WA0015

जमशेदपुर : सामाजिक कार्यकर्ता चंचल भाटिया ने आज एसडीएसएम ट्रस्ट द्वारा सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्व. एस. डी. सिंह जी की पुण्य स्मृति में एसडीएसएम स्कूल परिसर सिदगोड़ा में आयोजित रक्तदान शिविर में सम्मिलित हो रक्त दान किया और रक्तदाताओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू ने भी संयुक्त रूप से रक्त दान किया ।

IMG 20240309 WA00281
IMG 20240309 WA00271

दिवाकर सिंह जी ने चंचल भाटिया का धन्यवाद एवं आभार किया कि वो लगातार जरूरत मंद मरीज़ों के लिये प्लेटलेट्स एवं रक्तदान करते रहते है जो कि निश्चित रूप से प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि मौसम बदलाव के कारण जरूरतमंद की कतार बढ़ती जा रही है।
इस दौरान हौंसला अफजाई के लिये मुख्य रूप से दिवाकर सिंह, बिनोद सिंह, गुरुदयाल सिंह, जोगा सिंह, सुखदेव सिंह, सुखपाल सिंह, जसबीर सिंह उपस्थित रहे।

IMG 20240309 WA00261