एक नई सोच, एक नई धारा

अवैध शराब से भरी कार जब्त, 400 बोतलें हुई बरामद

n592763000171078777982210937e9e6512462b6d9df79cfa4fc6b7b3b284a92f91fe0cc5c458974c67e17e
n592763000171078777982210937e9e6512462b6d9df79cfa4fc6b7b3b284a92f91fe0cc5c458974c67e17e

गोड्डा : गोड्डा जिला पुलिस ने अवैध विदेशी शराब के साथ एक कार को जब्त किया है. कार से शराब की 400 बोतलें बरामद की गईं. शराब बिहार की ओर ले जाई जा रही थी. घटना पथरगामा थाना अंतर्गत झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित उर्कुसिया मोड़ की है. एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.

IMG 20240309 WA0028 1
IMG 20240309 WA0027 1

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार की देर रात सीमा पर वाहन चेकिंग लगाकर सफेद रंग की टाटा निक्सन कार नंबर बीआर 11 एके 6870 को पकड़ा. पुलिस को देखकर कार पर सवार तीन युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. पुलिस ने कार से शराब की बोतलें बरामद की.

IMG 20240309 WA0026 1

सभी बोतलों पर इंपीरियल ब्लू का लेबल लगा हुआ है. पथरगामा थाना में कांड संख्या 43/24 दर्ज कर पुलिस अपराधियों की खोज में जुट गई है. छापामारी टीम में पथरगामा थाना प्रभारी अभिनव आनंद, गजेश कुमार सहित अन्य जवान शामिल थे. एक अन्य घटना में पुलिस ने मोतिया थाना क्षेत्र के ग्राम गंगटा फसिया के मिथुन मंडल के घर पर छापेमारी कर अंग्रेजी शराब की 70 से अधिक बोतले जब्त की. मिथुन मंडल पहले ही घर से फरार हो चुका था.