एक नई सोच, एक नई धारा

“प्रतिभाओं का सम्मान”: केबुल मुखी समाज ने संजना मुखी के घर जाकर उन्हें किया सम्मानित

IMG 20240817 WA0013

जमशेदपुर : आज मुखी समाज, कैबुल मुखी बस्ती बस्ती, गोलमुरी की ओर से सचिव गुरुचरण मुखी के नेतृत्व में सिदगोड़ा निवासी समाज की बेटी संजना मुखी के घर जाकर उनको समाज की ओर से विशेष सम्मान से सम्मानित किया गयाl संजना मुखी शिक्षा के अलावा भी अन्य क्षेत्रों में विशेष कार्य कर रही हैl संजना मुखी अभी हाल ही में टाटा स्टील द्वारा आयोजित मिसेज़ फैशनेबल, मिसेज़ जमशेदपुर का टाइटल जीत चुकी है एवं डांस कम्पटीशन में भी तीसरा स्थान प्राप्त कर चुकी हैl

IMG 20240309 WA00281
IMG 20240815 WA0005
AddText 08 15 01.31.36
AddText 08 15 01.52.10

वर्तमान में वह महिलाओं को जुम्बा क्लास के माध्यम से फिटनेस की ट्रेनिंग दे रही है जो मुखी समाज के लिए गौरव की बात है l इस सम्मान कार्यक्रम में डेविड मुखी, देवेश मुखी, गुरुबचन मुखी, अनिकेत मुखी, एवं हेमसागर कुमार जी उपस्थित थे।

AddText 08 15 01.40.22
AddText 08 15 01.45.10
AddText 08 15 08.59.56
IMG 20240309 WA00271
IMG 20240309 WA00261