जमशेदपुर : आज मुखी समाज, कैबुल मुखी बस्ती बस्ती, गोलमुरी की ओर से सचिव गुरुचरण मुखी के नेतृत्व में सिदगोड़ा निवासी समाज की बेटी संजना मुखी के घर जाकर उनको समाज की ओर से विशेष सम्मान से सम्मानित किया गयाl संजना मुखी शिक्षा के अलावा भी अन्य क्षेत्रों में विशेष कार्य कर रही हैl संजना मुखी अभी हाल ही में टाटा स्टील द्वारा आयोजित मिसेज़ फैशनेबल, मिसेज़ जमशेदपुर का टाइटल जीत चुकी है एवं डांस कम्पटीशन में भी तीसरा स्थान प्राप्त कर चुकी हैl
वर्तमान में वह महिलाओं को जुम्बा क्लास के माध्यम से फिटनेस की ट्रेनिंग दे रही है जो मुखी समाज के लिए गौरव की बात है l इस सम्मान कार्यक्रम में डेविड मुखी, देवेश मुखी, गुरुबचन मुखी, अनिकेत मुखी, एवं हेमसागर कुमार जी उपस्थित थे।