जमशेदपुर : चक्रधरपुर मंडल के आदेश पर जमशेदपुर के कदमा शास्त्रीनगर में रेलवे के यात्री सेवा केंद्र से टिकट बुक होने लगा। बुधवार को मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अंजनी राय और आरक्षण सुपरवाइजर एसके पति ने लिंक जोड़ दिया।
इससे आसपास के यात्रियों को रेलवे टिकट बुक कराने के लिए स्टेशन नहीं जाना पड़ेगा। दक्षिण पूर्व जोन के आदेश पर इससे पूर्व यात्री टिकट सेवा केंद्र साकची व गोलमुरी में खुला था जबकि सोनारी के यात्रियों को रेलवे यह सुविधा उपलब्ध करा रहा है। बताया जाता है कि रेलवे जुगसलाई, मानगो, आदित्यपुर व बारीडीह समेत जमशेदपुर के विभिन्न इलाके में यात्री टिकट सेवा केंद्र खोलेगा।


