एक नई सोच, एक नई धारा

लापता ट्रेनी पायलट का मिला शव, वायुसेना की टीम कैप्टन और विमान की तलाश में लगी

WhatsApp Image 2024 08 22 at 10.19.22 AM 1024x768 1
fsteh 48
IMG 20240815 WA0005
AddText 08 15 01.31.36

जमशेदपुर : सोनारी एयरपोर्ट से गायब हुई ट्रेनी एयरक्राफ्ट का पता लगाने के लिए नेवी का अभियान चल रहा है. उसी बिच चांडिल डैम में एक लाश बरामद हुई है जो पायलट का बताया जा रहा है. लगभग ये तय हो गया है कि जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से गायब हुई ट्रेनी एयरक्राफ्ट चांडिल डैम में ही समां गया है और दोनों पायलट दब गए हैं। नेवी का अभियान जारी है और 15 सदस्य दल एयरक्राफ्ट का पता लगा रही है। पायलट की भी जानकारी वहां लेने का प्रयास किया जा रहा है।

AddText 08 15 08.59.56
AddText 08 15 01.52.10
AddText 08 15 01.40.22
AddText 08 15 01.45.10

चांडिल और नीमडीह पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है। करीब 40 घंटे बाद यह बॉडी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार, मृत पायलट सफ़ेद शर्ट और काला पैंट के साथ जुटा और काला बेल्ट पहने हुए है। चूंकि दो दिन से लाश अंदर थी इसलिए बॉडी फुल गया है। यह बॉडी किस पायलट का है यह पता लगाया जा रहा है।ट्रेनी पायलट शुभ्रादीप का शव बताया जा रहा है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

IMG 20240309 WA00281
IMG 20240309 WA00271
IMG 20240309 WA00261