Site icon

लापता ट्रेनी पायलट का मिला शव, वायुसेना की टीम कैप्टन और विमान की तलाश में लगी

WhatsApp Image 2024 08 22 at 10.19.22 AM 1024x768 1
fsteh 48

जमशेदपुर : सोनारी एयरपोर्ट से गायब हुई ट्रेनी एयरक्राफ्ट का पता लगाने के लिए नेवी का अभियान चल रहा है. उसी बिच चांडिल डैम में एक लाश बरामद हुई है जो पायलट का बताया जा रहा है. लगभग ये तय हो गया है कि जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से गायब हुई ट्रेनी एयरक्राफ्ट चांडिल डैम में ही समां गया है और दोनों पायलट दब गए हैं। नेवी का अभियान जारी है और 15 सदस्य दल एयरक्राफ्ट का पता लगा रही है। पायलट की भी जानकारी वहां लेने का प्रयास किया जा रहा है।

चांडिल और नीमडीह पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है। करीब 40 घंटे बाद यह बॉडी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार, मृत पायलट सफ़ेद शर्ट और काला पैंट के साथ जुटा और काला बेल्ट पहने हुए है। चूंकि दो दिन से लाश अंदर थी इसलिए बॉडी फुल गया है। यह बॉडी किस पायलट का है यह पता लगाया जा रहा है।ट्रेनी पायलट शुभ्रादीप का शव बताया जा रहा है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Exit mobile version