सोना देवी विश्वविद्यालय, घाटशिला में 22 दिसंबर 2025 को स्वर्गीय श्रीमती सोना देवी जी की पावन स्मृति में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर सोना देवी मेमोरियल एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में तथा इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर और जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सहयोग से आयोजित होगा. कार्यक्रम विश्वविद्यालय के विवेकानंद ऑडिटोरियम में प्रातः 10 बजे से संध्या 4 बजे तक चलेगा.

ट्रस्ट से मिली जानकारी के अनुसार, यह आयोजन न केवल मानवता की सेवा का प्रतीक है, बल्कि आने वाले वर्षों में इसे विश्वविद्यालय की वार्षिक परंपरा के रूप में मनाया जाएगा. यह पहल युवा वर्ग में रक्तदान जैसे पुनीत कार्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी उद्देश्य रखती है.
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री प्रभाकर सिंह ने बताया कि यह शिविर माता सोना देवी जी की उस करुणा, दया और ममता को समर्पित है, जिन्होंने समाजसेवा और शिक्षण कार्यों के माध्यम से नई पीढ़ी को संवेदनशीलता और सेवा का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि सोना देवी विश्वविद्यालय की स्थापना भी इन्हीं मानवीय मूल्यों को केंद्र में रखकर की गई है.
ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि स्वर्गीय एस. डी. सिंह (मार्शल) और माता सोना देवी जी की स्मृति में प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह जनसेवा की परंपरा समाज को बेहतर दिशा देने का प्रयास है. रक्तदान को “जीवनदान” की संज्ञा देते हुए उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए.
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा पिछले कई दिनों से घाटशिला के विभिन्न क्षेत्रों — कीताडीह, फुलडुंगरी, मऊभंडार, गुरुद्वारा रोड, स्टेशन रोड और घाटशिला बाजार में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. छात्र-छात्राएं घर-घर जाकर लोगों को रक्तदान के लाभों के बारे में जानकारी दे रहे हैं और उन्हें इस पुण्य कार्य में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
स्थान – विवेकानन्द सभागार, सोना देवी विश्वविद्यालय, एन.एच-33, कीताडीह, घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम
समय – प्रातः 10 बजे से संध्या 4 बजे तक










