एक नई सोच, एक नई धारा

भाजपा नेता शिव शंकर सिंह ने जनसेवा के उद्देश्य से चलित कार्यालय का किया शुभारंभ

IMG 20240919 WA0033 1
IMG 20240919 WA0033

जमशेदपुर : समय के अभाव के कारण जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के बहुत से लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए केबुल टाउन स्थित नागरिक सुविधा केंद्र तक आने में दिक्कत को देखते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह ने चलित कार्यालय का शुभारंभ किया। शुरुवात के दिन बिरसानगर जोन न. 6 के रहवासी चलित कार्यालय से लाभान्वित हुए और उन्होंने शिव शंकर सिंह के इस पहल की सराहना की।

IMG 20240309 WA00281 1

चलित कार्यालय के माध्यम से लोग वोटर आईडी कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, आयुष्मान भारत योजना कार्ड, राशन कार्ड इत्यादि बनवाने सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ ऑनलाइन आवेदन दे सकेंगे।

IMG 20240309 WA00271 1
IMG 20240309 WA00261 1