एक नई सोच, एक नई धारा

“आज का युवा पीढ़ी इतना तनावग्रस्त क्यों है, इसका कारण और निदान” विषय पर चाय पर चर्चा, भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह रहे मौजूद

IMG 20230930 WA0019

जमशेदपुर : बिस्तुपुर स्थित छप्पन भोग मिठाई दुकान के प्रांगण में श्री राजीव रंजन सिंह, सेवानिवृत,सह भाजपा नेता के द्वारा भाजपा के युवा मोर्चा के सदस्य,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवा साथियों,एवं कुछ युवा एंटरप्रेन्योर के साथ चाय पर चर्चा का आयोजन किया गया। (जारी…)

IMG 20230920 WA0008

जिसमें मुख्य रूप से इस विषय पर चर्चा कि गई कि आज का युवा पीढ़ी इतना तनावग्रस्त क्यों है और युवा स्वयं इसका क्या कारण मानते हैं और इस समस्या का क्या निदान सोचते हैं I इस कार्यक्रम में शामिल सभी युवाओं को 1 से 2 मिनट का समय बोलने को दिया गया l युवाओं के द्वारा बहुत ही संजीदगी से इस विषय पर अपना अपना विचार व्यक्त किया गया l (जारी…)

IMG 20230708 WA00573
AddText 09 19 03.49.44 1

श्री सिंह ने कहा की युवाओं के साथ चर्चा पर कई सकारात्मक सुझाव आए है जिसे उनके तनाव को कम किया जा सके। दुर्गा पूजा के बाद स्कूल और कॉलेज के कार्यक्रम के माध्यम से तनाव को कम करने में मोटिवेट करेंगे।

युवाओं का मानना था की सोशल मीडिया से अधिक जुड़ाव, माता पिता एवं गार्जियन से भावनात्मक दूरी, माता पिताओं को अपने बच्चो से अधिक अपेक्षा एवं दवाब, बेरोजगारी, खुद के हुनर पर भरोसा करने के बजाए दूसरे को कॉपी करना, दूसरे के प्रगति से द्वेष की भावना,नैतिक मूल्यों से दूर होने जैसे समस्याओं को चिन्हित किया गया। (जारी…)

IMG 20230802 WA00752

जिसमें मुख्य रूप से दिनेश शर्मा, अमित खंडेलवाल, सोनू ठाकुर, प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, सुखदेव सिंह, मिराज खान, राहुल कुमार, सुजीत पांडे, नितेश राय, बलविंदर सिंह कलसी, दीपक अग्रवाल, विक्की यादव, ॐ प्रकाश, अशोक सिंह मुंडा, चेतन गर्ग एवं अन्य युवा साथीगण सम्मिलित हुए।