एक नई सोच, एक नई धारा

भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह सोनारी के पंचमुखी हनुमान मंदिर के उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिए

Screenshot 2024 0820 222634
IMG 20240820 WA0013 1
IMG 20240815 WA0005
AddText 08 15 01.31.36

जमशेदपुर : सोनारी स्थित आदर्शनगर में नवनिर्मित पंचमुखी हनुमान मंदिर में मंगलवार के अवसर पर उत्सव एवं महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह सम्मानित हुए।हनुमान पाठ, हनुमान चालीसा पाठ, आरती एवं श्रद्धालुओ के बीच प्रसाद वितरण किया गया। संरक्षक रोहित सिंह ने अतिथियों का अंगवस्त से स्वागत किया।

AddText 08 15 08.59.56
AddText 08 15 01.52.10
AddText 08 15 01.40.22
AddText 08 15 01.45.10

श्री सिंह ने अपने संबोधन में युवाओं के लिए कहा कि विकास एवं ज्ञान के लिए बजरंगीबली आदर्श है। हनुमान जी पुरुषार्थ एवं सेवा का प्रतीक है।
अतिथि के रूप में मुकुल मिश्रा, वाई. पी सिंह, राणा विनोद, विशाल, राकेश सिंह, राजकुमार सिंह, विश्वजीत सिंह एवं अन्य सम्मानित लोग सम्मिलित थे।

IMG 20240309 WA00281
IMG 20240309 WA00271
IMG 20240309 WA00261