जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची में कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता प्रवर्तन निदेशालय (इडी) द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जमशेदपुर के साकची स्थित भाजपा के जिला मुख्यालय का घेराव करने जा रहे थे. इसी बीच भाजपा के कार्यकर्ता भी कार्यालय से बाहर निकल गए.

कांग्रेस के नेताओं की ओर वे लोग आगे बढ़े और भाजपा के झंडा के साथ उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

जमशेदपुर पुलिस द्वारा एहतियात के तौर पर सड़क की घेराबंदी कर दी गई थी. एक तरफ भाजपा और एक तरफ कांग्रेस के कार्यकर्ता थे. दोनों ओर से जमकर हंगामा हुआ और कई बार ऐसी स्थिति आयी की आपस में हाथापाई हो जाती. किसी तरह माहौल को संभाला गया.
करीब आधे घंटे तक साकची बंगाल क्लब के पास या हंगामा होता रहा.











