जमशेदपुर : सीतारामडेरा गुरुद्वारा के प्रधान पद के उम्मीदवार अविनाश सिंह खालसा की उम्मीदवारी रद्द करने की माँग करते हुए सीतारामडेरा संगत ने सीजीपीसी के प्रधान को खत लिखा। संगत ने अपने खत में अपनी बात रखते हुए लिखा कि – प्रधान साहिब जी, गुरु फतेह उपरंत बेनती है कि सीता राम डेरा गुरुद्वारा इलाके की सिक्ख निवासी आप जी को महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहती है कि सरदार अविनाश सिंह को बतौर प्रधान कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और किसी हाल में भी। सरदार अविनाश सिंह खालसा को बतौर प्रधान नहीं स्वीकारने के कारण नीचे बिंदुवार प्रस्तुत कर रहे हैं।
1) ट्रस्टी सरदार गुरमीत सिंह के बेटे होने कारण सरदार अविनाश सिंह खालसा प्रधान पद के उम्मीदवार कभी नहीं बन सकते। कयोंकि पिता ट्रस्टी और बेटा प्रधान, एक घर से दो पोस्ट कतई बर्दाश्त नहीं।
2) पिछले बारह सालों से सरदार अविनाश सिंह खालसा ज्वाइंट कैशियर और उसके पिता जी गुरमीत सिंह ट्रस्टी पद पर आसीन रहे हैं। सरदार अविनाश सिंह खालसा अपने पिता जी की शह पर पहले से समानान्तर कमेटी का प्रधान के रूप में बन कर कमेटी चलाता रहा है l जिसकी शिकायत कार्यवाहक प्रधान सरदार बलबीर सिंह जी ने लिखित रूप में ट्रस्टियों एवम सीजीपीसी प्रधान सरदार महिंदर सिंह को की हुई है, जिसकी फोटो कॉपी हम दे रहे हैं इस चिट्ठी के साथ।
3) गुरुद्वारा साहिब जी की गोलख जो पहले एक डेढ़ लाख खुलती थी अब तीन सदस्यीय संचालन समिति के अधीन चार लाख की ऐवरेज से खुल रही है।
प्रधान साहिब जी आप से निवेदन है कि इसकी जांच पड़ताल में आगे बढ़ेंगे तो आप को और बहुत कुछ गड़बड़ियां दिखाई देंगी, जो सीतारामडेरा गुरुद्वारा के पिछ्ले बारह सालों एक महा घोटाला, जैसे कि एक करोड़ से जायदाद सात साल पहले सीता राम डेरा गुरुद्वारा कमेटी ने खरीदी थी। सिक्ख साध संगत की खून पसीने की कमाई से खरीदी गई संपत्ति का ब्योरा नोटिस बोर्ड में कभी नहीं आया। संपत्ति की कीमत कितने में खरीदी, संपत्ति गुरुद्वारा कमेटी के नाम से है, ट्रस्टियों के नाम से है या फिर किसी अन्य नाम से, अगर संपत्ति किसी अन्य नाम से तो क्या कारण।
प्रधान साहिब जी ट्रस्टी गुरमीत सिंह और सरदार अविनाश सिंह खालसा का मन इस कद्र बढ़ा हुआ है कि आने वाले समय में गुरुद्वारा साहिब की सारी संपत्ति हड़पने की नियत डाले हुए हैं। इसलिए आप से अनुरोध है कि बिना पक्षपात किए, नियम के तहत कारवाई की जाए और एक घर से दो सदस्य एक ट्रस्टी के रूप में और दूसरा प्रधान के रूप में कतई स्वीकार नहीं है इसलिए अविनाश सिंह का प्रधान पद का प्रत्याशी सीतारामडेरा की संगत को कतई मान्य नहीं है। आप से अनुरोध है कि अविनाश सिंह खालसा को प्रधान पद की उम्मीदवारी रद्द की जाए।