जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना में जान से मारने और घर हड़पने का एक मामला पहुँचा। बताया जा रहा है कि बागबेड़ा थाना अंतर्गत गाराबासा निवासी अजीत सिंह चंद्रवंशी ने रास बिहारी रवानी उर्फ साधु जी के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए कहा है कि 9 महीने पहले उन्होंने रास बिहारी से खाली जमीन कोर्ट एग्रीमेंट के जरिये 2.5 लाख रुपये में खरीदी थी और अब उसमें घर बना कर रह रहे हैं, किन्तु अब उस जमीन और उसपर बने उनके घर को हड़पने के इरादे से रास बिहारी और उनके परिजनों द्वारा आये दिन गाली गलौज, मारपीट एवं घर छोड़कर नहीं जाने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी जाती है। जिससे अजीत सिंह सहित उनका पूरा परिवार डरा हुआ है। (जारी…)


बताया जाता है कि रास बिहारी उर्फ साधु जी और उनके परिवार परिवार के ऊपर बस्ती वासियों से मारपीट, गौ हत्या एवं मर्डर जैसे मामले में केस दर्ज है और उनमें से कई लोगों ने जेल की सजा भी काट चुके हैं। जिससे डर का माहौल और बन गया है। अजीत सिंह द्वारा प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की माँग की गई है।
