झारखण्ड : भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज दिल्ली पहुँचे। जहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने के बाद प्रधानमंत्री से ये उनकी पहली शिष्टाचार मुलाकात थी। इस दौरान झारखण्ड की राजनीतिक हालातों पर प्रधानमंत्री से विचार विमर्श भी हुआ। सूत्रों की माने तो आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीतने का कार्यभार बाबूलाल मरांडी को दिया है।

दिल्ली दौरे के दौरान बाबूलाल मरांडी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से भी शिष्टाचार मुलाकात की और कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चाएं हुई। झारखण्ड में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भी विचार विमर्श हुआ।
बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से हुई मुलाकात को साझा किया और आभार व्यक्त किया।
