जमशेदपुर : खालसा मध्य / उच्च विद्यालय बर्मामाइंस, जमशेदपुर में शैक्षणिक सत्र 2025 – 26 के अंतर्गत वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन दिनांक 19 दिसंबर 2025 को विद्यालय प्रांगण में हर्ष उल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों में खेल भावना अनुशासन और टीमवर्क की अद्भुत झलक देखने को मिली।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. (डॉ .) एस.एस.रज्जी कुलपति अरका जैन विश्वविद्यालय तथा विशिष्ट मुख्य अतिथि सरदार केवल सिंह (एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व), श्रीमती सीमा केवल (राष्ट्रीय चैंपियन ) तथा श्री शांडिल्य वीरेश (ऑनर -बिहार मोटर ) शामिल हुए। इन सभी अतिथियों ने अपने-अपने क्षेत्र में उपलब्धियां के माध्यम से युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य किया है।
उद्घाटन भाषण विद्यालय सचिव श्री सुखपाल सिंह जी और विद्यालय इंस्पेक्टर सरदार दलविंदर सिंह और रविंद्रर सिंह द्वारा किया गया है। गुरुद्वारा के वाइस प्रेसिडेंट सरदार हरभजन सिंह तथा जनरल सेक्रेटरी सरदार जोगा सिंह द्वारा मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत मार्च पास्ट तथा सलामी प्रस्तुत कर किया गया। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा आकाश में गुब्बारा छोड़कर खेल भावना का संदेश दिया गया। खेल प्रभारी सरदार सुखदेव सिंह द्वारा मशाला प्रज्वल कराया गया। इसके पश्चात ध्वजारोहण कर मुख्य अतिथि द्वारा खेलकूद समारोह के उद्घाटन की घोषणा की गई। इस खेल प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। दौड़, रिले रेस, लंबी कूद , शॉट पुट सहित अन्य खेल स्पर्धाएं आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने खेल कौशल टीमवर्क तथा प्रतिस्पर्धात्मक भावना का शानदार परिचय दिया।
मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को खेल को जीवन का अभिन्न अंग बनाने, अनुशासन बनाए रखने तथा लक्ष्य की प्रति निरंतर परिश्रम करने का संदेश दिया। उन्होंने विद्यालय द्वारा खेल के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किए जाने वाले प्रयासों के सराहना की तथा छात्रों को प्रेरित करते हुए स्वस्थ जीवन के लिए निरंतर खेल का अभ्यास प्रबल दिया।

समारोह के अंत में विजेता खिलाड़ियों को मेडल तथा प्रमाणपत्र प्रदान पर सम्मानित किया गया। अंक तालिका के अनुसार साहिबज़ादा फतेह सिंह को प्रथम स्थान, साहिबजादे जोरावर सिंह जी को द्वितीय स्थान तथा साहिबजादे जुझार सिंह जी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथियों तथा विशिष्ट अतिथियों को विद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंत में इस समारोह का समापन स्कूल सहायक सचिव सरदार सतबीर सिंह “सोमू” द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनके द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आभार व्यक्त किया गया। जिन लोगो ने अपना बहुमूल्य समय दिया उनका भी धन्यवाद और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।











