जमशेदपुर : बीर खालसा दल के अध्यक्ष और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविंदर सिंह रिंकू ने तख्त श्री पटना साहिब से झारखंड के सिखों के प्रतिनिधित्व को खत्म किये जाने पर रोष जताते हुए कहा कि यह पूरी तरह से अनैतिक है और झारखंड के सम्पूर्ण सिख समाज इसकी घोर निंदा करता है।

उन्होंने ने झारखंड के सभी प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा है कि झारखण्ड में इतनी ज्यादा सिख जनसंख्या होने के बावजूद तख्त श्री पटना साहिब से खत्म कर देना एक गंभीर मामला है और इसके लिए सभी प्रतिनिधियों को एक मंच पर आकर इसका विरोध करना होगा और विचार विमर्श करते हुए आगे की कार्रवाई की शुरुआत करनी होगी। हमें अपना हक़ के लिए आवाज़ बुलंद करना ही होगा और एक साथ करना होगा।
