एक नई सोच, एक नई धारा

पाकिस्तान की ओछी हरकत, अभिनंदन को पिलाई गयी चाय का बिल किया ट्वीट

n4762411421677678183958be78d59d926808c5eed6889f32c73cfd745294cb5cc3e29e246bc70017e76096

पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से अभिनंदन वर्धमान को पिलाई गई चाय का बिल जारी किया गया है। अक्सर अपने नेताओं और देशवासियों की हरकतों की वजह से सोशल मीडिया पर मजाक का पात्र बनने वाले पाकिस्तान की तरफ से एक और गिरी हुई हरकत हुई है।

n4762411421677678183958be78d59d926808c5eed6889f32c73cfd745294cb5cc3e29e246bc70017e76096

दरअसल पाकिस्तान की सत्ता में काबिज पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज ने एक बार फिर से अपनी फितरत दिखा दी है। पाकिस्तान ने साल 2019 ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को पिलाई हुई चाय का बिल शेयर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। पाकिस्तान की सत्ता पर काबिज पार्टी पीएमएलएन ने अभिनंदन को पिलाई चाय का बिल जारी किया है। इस पर्ची में विंग कमांडर को पिलाई हुई चाय की कीमत मिग-21 लिखी हुई है।

Screenshot 2023 0301 191255

बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है। इससे पहले 27 फरवरी को भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान की एक तस्वीर का एक बार फिर भारत का मज़ाक उड़ाने के लिए इस्तेमाल किया गया। इस बार, छवि को लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच पाकिस्तान सुपर लीग खेल के दौरान दिखाया गया था। मैच के दौरान, मध्य-खेल के ब्रेक के दौरान विशाल स्क्रीन पर एक कप चाय पकड़े हुए भारतीय वायु सेना के नायक की एक छवि प्रदर्शित की गई। तस्वीर 2019 की है, जब अभिनंदन का जेट पाकिस्तान की सीमा के अंदर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, और उन्हें पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया था। उस वक्त उनका एक वीडियो पाकिस्तानी सेना द्वारा दी जा रही चाय की चुस्की लेते हुए सामने आया था। बाद में, पाकिस्तान को भारतीय पक्ष के भारी दबाव में अभिनंदन को रिहा करना पड़ा।