
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर मे बंद पड़ी एक टेंट हाउस की गोदाम में सोमवार सुबह करीब 8.30 बजे आग लग गयी. बताया जा रहा है कि आग शार्ट शर्किट के कारण लगी. स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना दी. जहां मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. मौक़े पर दो अग्निशमन वाहन पहुंची थी. टेंट हाउस के मालिक प्रभात कुमार ने बताया कि आग लगने के कारण 50 से 60 हज़ार रुपये का नुकसान हुआ है.

