एक नई सोच, एक नई धारा

धालभूमगढ़ : बाइक सवार युवकों ने ट्रेलर को मारी ठोकर, तीन घायल, एक गंभीर

IMG 20240318 WA0021
IMG 20240318 WA0021

जमशेदपुर : जमशेदपुर के ग्रामीण इलाका धालभूमगढ़ प्रखंड के पुनसा गांव में एक ट्रेलर की चपेट में आने से तीन मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल को तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां वे लोग घायल है. मिली जानकारी के मुताबिक, सारे युवक धालभूमगढ़ के पास बनकाटी फुलपाल के रहने वाले है. बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक कहीं जा रहे थे.

IMG 20240309 WA0028 1
IMG 20240309 WA0027 1

इसी बीच धालभूमगढ़ के पुनसा गांव के पास हाईवे का वाशिंग सेंटर के पास एक दस चक्का ट्रक को इन तीनों युवकों ने पीछे से ठोकर मारी और वे लोग खुद घायल हो गये. जब तक अस्पताल या एंबुलेंस पहुंचती तब तक सेवा ही धर्म नामक सामाजिक संस्था से जुड़े लोग पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल भेजवाया, जहां उनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को मदद पहुंचाने में नौशाद अहमद, विमल कालिंदी, चंदन नामता, राकेश समेत अन्य लोग शामिल है.

IMG 20240309 WA0026 1