एक नई सोच, एक नई धारा

आज से खुलेगी नीट यूजी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो, 20 मार्च तक कर सकेंगे संशोधन

n592307614171073171125084c3b242fd0f17cfad081ada2234f3270c08c3d11dba88f1ebe04c1009e5612b
n592307614171073171125084c3b242fd0f17cfad081ada2234f3270c08c3d11dba88f1ebe04c1009e5612b

नीट यूजी 2024 एग्जाम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 मार्च 2024 निर्धारित थी। जिन छात्रों ने निर्धारित डेट्स में आवेदन किया है और एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय किसी प्रकार की त्रुटि हो गयी है उनके लिए महत्वपूर्ण खबर है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2024 आवेदन में संशोधन के लिए करेक्शन विंडो आज, 18 मार्च 2024 से ओपन हो गई। इसलिए छात्र कल से ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर करेक्शन कर सकते हैं।

IMG 20240309 WA0028 1

इस तरीके से करें आवेदन में संशोधन

  • आवेदन में करेक्शन करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर विजिट करें।
  • इसके बाद करेक्शन विंडो लिंक पर क्लिक करें।
  • अब लॉग इन करें और जिन फील्ड में गलती हुई है उसमें सुधार करें।
  • इसके बाद करेक्शन चार्ज यानी कि फीस जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।
  • अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे त्रुटि-सुधार करने के साथ निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें, बिना आवेदन शुल्क के किये गए संशोधन को मान्य नहीं किया जायेगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।
  • 20 मार्च तक किया जा सकता है सुधार
  • आपको बता देन कि करेक्शन विंडो कल से ओपन हो जाएगी जिसके बाद आप उसमें 20 मार्च 2024 रात 11 बजकर 50 मिनट तक संशोधन कर सकेंगे। इसके बाद करेक्शन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।
  • 5 मई को आयोजित होगा एग्जाम
  • एनटीए की ओर से नीट यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 5 मई 2024 को करवाया जाएगा। यूजीसी सचिव की जानकारी के अनुसार नीट यूजी एग्जाम निर्धारित तिथि पर आयोजित किया जायेगा, लोकसभा चुनाव के चलते इस एग्जाम डेट में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा।
IMG 20240309 WA0027 1
IMG 20240309 WA0026 1