Site icon

आज से खुलेगी नीट यूजी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो, 20 मार्च तक कर सकेंगे संशोधन

n592307614171073171125084c3b242fd0f17cfad081ada2234f3270c08c3d11dba88f1ebe04c1009e5612b

नीट यूजी 2024 एग्जाम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 मार्च 2024 निर्धारित थी। जिन छात्रों ने निर्धारित डेट्स में आवेदन किया है और एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय किसी प्रकार की त्रुटि हो गयी है उनके लिए महत्वपूर्ण खबर है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2024 आवेदन में संशोधन के लिए करेक्शन विंडो आज, 18 मार्च 2024 से ओपन हो गई। इसलिए छात्र कल से ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर करेक्शन कर सकते हैं।

इस तरीके से करें आवेदन में संशोधन

Exit mobile version