एक नई सोच, एक नई धारा

JPSC : घंटों खड़े रहे अभ्यर्थी, मगर किसी ने नहीं सुनी परेशानी

n5912705681710337325547803ed50f00e65c98c307c985cc2d6e6a197e9883179c873124edc41903cd2f2d
n5912705681710337325547803ed50f00e65c98c307c985cc2d6e6a197e9883179c873124edc41903cd2f2d

राँची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के बाहर अपनी समस्या लेकर अभ्यर्थी खड़े रहे, लेकिन इन अभ्यर्थियों से जेपीएससी के किसी अधिकारी ने मिलना जरूरी नहीं समझा. 17 मार्च को होने वाली सिविल सेवा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया, लेकिन एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा है.

IMG 20240309 WA0028

कल यानी 12 मार्च से ही अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने को लेकर परेशान हैं. अपनी इसी परेशानी को लेकर अभ्यर्थी जेपीएससी कार्यालय गए. गेट के बाहर से गार्ड ने समझाकर भेज दिया. तकरीबन तीन घंंटे तक अभ्यर्थी खड़े रहे. इस दौरान अलग-अलग जिले के अधिकारी कार्यालय के अंदर जाते रहे, मगर किसी ने अभ्यर्थियों की समस्या जानने की कोशिश नहीं की.

IMG 20240309 WA0027

गेट के बाहर खड़े अभ्यर्थियों ने बताया कि कल से ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर रहे हैं, लेकिन डाउनलोड नहीं हो रहा, अब जिनका रांची के बाह सेंटर है वो अपने सेंटर के बारे में पहले से नहीं जानेंगे तो वहां तक कैसे पहुंचेंगे. इस समस्या को लेकर हम जेपीएससी कार्यालय आए, लेकिन हमारे बातों को किसी ने नहीं सुना. ऐसा लग रहा है कि जेपीएससी परीक्षा लेने के लिए काफी जल्दबाजी में है. फॉर्म भरने के बाद ना सुधारने की तिथि दी और न ही रिजेक्शन लिस्ट जारी किया.

IMG 20240309 WA0026

अब पता ही नहीं चल रहा है किसका रिजेक्ट हुआ और किसका नहीं. किसी भी परीक्षा में कम से कम 45 दिन पढ़ने का समय दिये जाने का नियम है, लेकिन जेपीएससी ने यह भी नहीं दिया. अभ्यर्थियों में से एक ने कहा कि अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड होने की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कल हमलोग जेपीएससी कार्यालय का घेराव करेंगे. जेपीएससी कार्यालय जाने वालों में योगेश चन्द्र भारती, रवि कुमार, कहकसा कुमारी, रवींद्र कुमार समेत अन्य शामिल रहे.