एक नई सोच, एक नई धारा

अमित शाह ने की फिल्म ‘हनुमान’ की तारीफ, देखिए क्या कहा

20240313 184909 scaled
20240313 184909

तेजा सज्जा स्टारर मायथोलॉजिकल फिल्म ‘हनुमान’ 12 जनवरी, 2024 को मकर संक्रांति के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म को ऑडियंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 201.36 करोड़ रुपए का कारोबार किया था वर्ल्डवाइड 294.46 करोड़ रुपए कमाए थे.

IMG 20240309 WA0028

अब देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी फिल्म की तारीफ की है.

दरअसल गृहमंत्री अमित शाह ने ‘हनुमान’ एक्टर तेजा सज्जा और डायरेक्टर प्रशांत वर्मा से मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन तस्वीरों में अमित शाह तेजा सज्जा और प्रशांत वर्मा को ‘हनुमान’ की मूर्ति देते दिखाई दे रहे हैं. इसी के साथ पोस्ट में गृहमंत्री ने फिल्म ‘हनुमान’ को काफी सराहा है.

अमित शाह ने की तारीफ
अमित शाह ने लिखा-‘टैलेंटेड एक्टर तेजा सज्जा और फिल्म डायरेक्टर प्रशांत वर्मा से मुलाकात हुई. हालिया सुपरहिट फिल्म ‘हनुमान’ की टीम ने भारत की आध्यात्मिक परंपराओं और उनसे उभरे महानायकों को दिखाने का सराहनीय काम किया है. टीम को उनकी फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के लिए बधाई.’

तेजा सज्जा ने जताया आभार
तेजा सज्जा ने भी एक्स पर गृहमंत्री अमित शाह की फोटो पोस्ट की है और उनका आभार जताया है. एक्टर ने लिखा- ‘अमित शाह सर मिलना काफी सम्मान की बात है. आपके दयालु शब्दों के लिए विनम्र और आभारी हूं सर.’

वहीं प्रशांत वर्मा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘आपसे मिलना सौभाग्य की बात थी सर. आपके दयालु शब्दों और प्रोत्साहन ने हमें काफी प्रभावित किया.

क्या है फिल्म की कहानी?
‘हनुमान’ एक ऐसे शख्स की कहानी है जिसे गलती से सुपरपावर्स मिल जाती हैं. फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, विनय राय और वेन्नेला किशोर अहम रोल अदा करते दिखाई दिए हैं.

IMG 20240309 WA0027
IMG 20240309 WA0026