एक नई सोच, एक नई धारा

टाटा मोटर्स बस की चपेट में आने से दो युवक जख्मी…

aa4f9933fed5030faf2e9b6a3ff07a687921ea7826b7bf956ee0f7f02bb9400c.0
aa4f9933fed5030faf2e9b6a3ff07a687921ea7826b7bf956ee0f7f02bb9400c.0

जमशेदपुर गोलमुरी चर्च के पास टाटा मोटर्स की बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गये, दोनों को टीएमएच में भर्ती कराया गया. घायलों में टेल्को निवासी आकाश और गोविंदपुर निवासी अनिमेष पाल शामिल हैं. घटना सोमवार शाम की है. पुलिस ने बस जब्त कर लिया है. जबकि बस चालक फरार हो गया. दोनों बाइक से साकची से घर लौट रहे थे. इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी. अनिमेष पाल एसआइएस में सुरक्षा गार्ड का काम करता है।

IMG 20240309 WA0028
IMG 20240309 WA0027
IMG 20240309 WA0026