एक नई सोच, एक नई धारा

नेपाल में नहीं करना होगा करेंसी एक्सचेंज, नेपाली मर्चेंट को करें UPI पेमेंट

n5903875361710080470847cd0de5e4eac00c0e382c53090dfa309c39dfd93d7112dae38a7cd78c0db9cf41

नेपाल घूमने जाने वाले भारतीय पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें पड़ोसी देश नेपाल में करेंसी एक्सचेंज की जरूरत नहीं होगी. दरअसल, नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने हाल ही में कहा कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस अब पड़ोसी देश नेपाल में भी उपलब्ध है.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यूपीआई यूजर्स नेपाली मर्चेंट को क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पिछले साल सितंबर में एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स और नेपाल के सबसे बड़े पेमेंट नेटवर्क फोने पे पेमेंट सर्विस के बीच एक समझौता हुआ था. इसके तहत ही पड़ोसी देश में यूपीआई से पेमेंट शुरू हुआ है.

IMG 20240309 WA0028

फोन पे नेटवर्क में शामिल मर्चेंट को भारतीय यूजर्स कर सकेंगे पेमेंट
बयान में कहा गया कि अपने पहले चरण में भारतीय यूजर्स यूपीआई-इनेबल ऐप का इस्तेमाल करके नेपाल के विभिन्न व्यावसायिक दुकानों में तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे. फोन पे नेटवर्क में शामिल मर्चेंट भारतीय ग्राहकों से यूपीआई पेमेंट ले सकते हैं. एनआईपीएल के चीफ एग्जीक्यूटिव रितेश शुक्ला ने कहा, “यह पहल न केवल डिजिटल पेमेंट सेक्टर में इनोवेशन करने की हमारी प्रतिबद्धता को, बल्कि ट्रेड के लिए नए रास्ते बनाने और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए हमारे समर्पण को भी दर्शाती है.”

दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों, कॉमर्स और टूरिज्म में होगा सुधार
फोन पे के चीफ एग्जीक्यूटिव दिवस कुमार ने कहा, “मुझे भरोसा है कि यह क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट सॉल्यूशन दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों, कॉमर्स और टूरिज्म में उल्लेखनीय सुधार करेगा.”

IMG 20240309 WA0027
IMG 20240309 WA0026